Social Icons

Pages

Thursday, July 28, 2011

आग से खेलते हुए !

बदलाव के लिए आओ हम ऋतुओं-सा बदलें
एक गंभीर लय में आहिस्ता-आहिस्ता
बेहद खतरनाक है
किसी उत्तेजना में उबलते हुए
जन-शक्ति के बीच खेलना
आग का खेल

इस घनी आबादी वाले शहर में
सामथ्र्य को पहचान कर ही
तय करनी होगी लम्बी यात्राएं
उबाल की नीयति
और समय की गति के बारे में
भविष्य वाणियों से बचकर
शामिल होना होगा
इस ऋतु परिवर्तन में

हमारे तेवर अंधेरे में भटकने
और उठते धुंए के बीच
अदृश्य होते रहने के ना होकर
अनेकता की एकता में
फलने-फूलने चाहिए

आग के इस जोखिम भरे खेल में
लेने ही होंगे
कुछ सार्थक और शक्तिवान संकल्प
एक सजग दर्शक की तरह
सारे विरोधों और शिकायती किताबों पर
बहस से हटकर
आरम्भ करनी होगी
माहौल में
एक नई आत्मीय जुगलबंदी

बढ़ना होगा उत्साही सिपाहियों की तरह
महान परिणामों के लिए
महान घटनाओं की तरफ
इस विश्वास के साथ
कि आने वाली सुबह में
शैतानों की एक आश्चर्यचकित
कर देने वाली हार सुनिश्चित है
अपने भीतर की
खाली जगहों को भर लेंगे हम
आग से खेलते हुए।

No comments:

Post a Comment