Social Icons

Pages

Wednesday, June 8, 2011

सबसे अच्छी कविता !

खोजता हूँ अपने आस-पास मैं अक्सर
सबसे अच्छी कविता

तने हुए हरे बाँस के जंगलों में
सुवासित गंध-सी आवारा घूमती है -
सीटी मारती - सबसे अच्छी कविता

फूलों में खिलती है
चटचटाती है कलियों में
पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा सहलाती-दुलराती है
सबसे अच्छी कविता

झरनों से झरती है- सबसे अच्छी कविता
नदियों में बहती है- सबसे अच्छी कविता
सागर में हरहराती है- सबसे अच्छी कविता

मिट्टी में महकती है- सोंधी-सी अच्छी कविता
फैले आकाश में - चिड़ियों की चहचहाहट में दिन-दिन भर
गूँजती है - सबसे अच्छी कविता

भोग में सम्भोग में
राग में अनुराग में
गीत में संगीत में
शब्दों में खनखनाती है - सबसे अच्छी कविता

शिशुओं के सपने में आती है- सबसे अच्छी कविता
पत्नी की इच्छाओं में कुलबुलाती है- सबसे अच्छी कविता
गैया की आँखों में है - करूणा की - सबसे अच्छी कविता

नन्ही बिटिया की हँसी में है
सबसे अच्छी कविता / लेकिन
संसार की सबसे अच्छी कविता है
मेरी अम्मा के चेहरे पर

यकीनन
हमारे सुखों में है - सबसे अच्छी कविता
हमारे दुःखों में है - सबसे अच्छी कविता

अविश्वास के इस
भयावह दौर में -
आदमी को आदमी से जोड़ने के लिए
हर कवि की डायरी में
कुछ-केवल कुछ
सबसे अच्छी कविताएँ तो होनी ही चाहिए।

1 comment:

  1. बहुत अच्छा लगा आपके रचनासंसार में अच्छी अच्छी कविताओं को पढ़ना...!

    ReplyDelete